JSSC CGL परीक्षा के खिलाफ आन्दोलनरत अभ्यर्थियों को मिला संजय मेहता का समर्थन,सीबीआई जांच

चरही :- झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केन्द्रीय अध्यक्ष हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता सोमवार को रांची पहुंचे। यहाँ उन्होंने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित रूप से हुए धांधली के खिलाफ आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों संग मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आंदोलन को निजी एवं संगठन, दोनों स्तर पर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों पर सीबीआई जांच की मांग भी की है।

आन्दोलनरत अभ्यर्थियों से संजय मेहता ने उनका कुशल-क्षेम जाना। साथ ही आंदोलन की आगे की रूप रेखा क्या होगी इसपर गंभीर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों के पास मौजूद गड़बड़ी के सभी साक्ष्यों को बारीकी से परख कर कई कानूनी सलाह भी दिया। ज्ञात हो संजय मेहता वकील भी हैं, कानून पर उनकी अच्छी पकड़ है।

उन्होंने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यह हम झरखण्डियों का दुर्भाग्य है कि हमारे राज्य में एक भी नियुक्ति की परीक्षा पारदर्शिता एवं बिना गड़बड़ी के साथ सफल हो। एक के बाद एक पेपर लीक एवं परीक्षाओं का रद्द होना हमारे लिए चिंता का विषय है। ऐसे में हमारे राज्य के युवा न तो अधिकारी बन पाएंगे न अपने राज्य को संवार पाएंगे। अब तक की सभी सरकारें अपने कार्य को करने में असफल साबित हुई हैं।

उन्होनें प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के साथ-साथ नियोजन नीति, परीक्षाओं का रद्द होना, स्थानीयता जैसे मुद्दों पर भी सरकार को जम कर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाँच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री एक परीक्षा तक सही ढंग से आयोजित नहीं करवा पा रहे है। ऐसे में इनसे झारखण्ड की अन्य प्रमुख मुद्दों पर मजबूती से स्टैन्ड लेने की कल्पना नहीं की जा सकती।

JBKSS छात्र इकाई झारखंड बचाओ क्रांति छात्र समिति के नेता भी पहुंचे,JSSC CGL परीक्षा

प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में JBKSS छात्र इकाई झारखंड बचाओ क्रांति छात्र समिति के नेता भी पहुंचे और सीबnewsjhupdateआई जांच की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि जेएसएससी झारखंड के विद्यार्थियों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। इस तरह की अनियमितता अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बड़ी खबर : Jgglcce : साक्ष्य में दिया गया सीडी नीकला ब्लैंक, JSSC ने दो (2) जिलों से मांगी रिपोर्ट

newsjhupdate.com

Jgglcce : साक्ष्य में दिया गया सीडी नीकला ब्लैंक, JSSC ने दो (2) जिलों से मांगी रिपोर्ट

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts