PGT TGT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की बम्फर भर्ती 1

PGT TGT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की बम्फर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन दिनांक 17/09/2024 से भर सकते हैं । आवेदन भरने की अंतिम तिथि 11/10/2024 तक प्रपत्र भर सकते हैं।

झारखण्ड प्रांत के सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के लिए आचार्य की PGT TGT के इन विषयों की आवश्यकता

PRT : संस्कृत, अंग्रेजी, गणित।


TGT : संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, संगणक, शारीरिक शिक्षा।

PGT : अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, लेखा शास्त्र, व्यवसायिक शिक्षा, संगणक। इसके अतिरिक्त संगीत आचार्य तथा कार्यालय प्रमुख।

आवेदक की आयु : 30/09/2024 को 45 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम न हो।

न्यूनतम योग्यता : PRT के लिए संबंधित विषय में स्नातक के साथ डीएलएड

TGT संबंधित विषय में स्नातक प्रशिक्षित (बीएड), संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से बीसीए या समकक्ष तथा शारीरिक शिक्षा में मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीएड

PGT संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड, शारीरिक शिक्षा में मान्यता प्राप्त संस्थान से एमपीएड, संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष।

संगीत (वादन) में स्नातक के साथ प्रभाकर या समकक्ष, कार्यालय प्रमुख के लिए वाणिज्य स्नातक के साथ tally तथा MS-Office का ज्ञान अनिवार्य (हिन्दी एवं अंग्रेजी टाईपिंग जानने वाले को वरीयता) है।

सफल अभ्यर्थी को पूरे प्रदेश में आवश्यकतानुसार कहीं भी नियोजित किया जाएगा। आवेदन https://vvsjharkhand.org/recruitment/ लिंक पर जाकर दिनांक 17/09/2024 से 11/10/2024 तक प्रपत्र भर सकते हैं। लिखित परीक्षा 19/10/2024 दिन शनिवार को झारखण्ड के अंतर्गत निधर्धारित केन्द्रों पर होगी। झारखण्ड प्रदेश में कहीं भी जाने में सक्षम अभ्यर्थी ही आवेदन करें। विशेष परिस्थिति में दूरभाष 0651-3512271 पर पूर्वाह्न 11500 से सायं 05:00 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं या ईमेल vvsjharkhand@yahoo.com पर लिख कर प्रेषित कर सकते है।

विद्या विकास समिति, झारखण्ड / वनांचल शिक्षा समिति (विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली से संबद्ध)
https://vvsjharhand.org.in शुक्ला कॉलोनी, हिं, पत्रा, डोरंडा, राँची-834002, दूरभाष 0651-3512271 (सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक)

PGT TGT

newsjhupdate.com

बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts