JSSC CGL EXAM के दौरान फिर से नया कांड का मामला प्रकाश में आया। खैरियत यह रहा कि समय रहते पुलिस ने खेला ही बिगाड़ दिया।
झारखंड में हो रही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हस्तक्षेप करने के प्रयास को पुलिस ने उजागर की है। लोहरदगा जिले के एसपी की सूचना पर धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की रवाई की है, जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार की है जो इस परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 21 लड़कों की एक सूची मिली है, साथ ही खाली चेक, एटीएम कार्ड एवं मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन ने जानकारी दी कि लोहरदगा एसपी द्वारा दिए गए सूचना के बाद, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने झरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें एक युवक जहानाबाद एवं दूसरा बोकारो के गोमिया का रहने वाला है।
एसएसपी ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड एवं विभिन्न बैंकों के खाली चेक मिले हैं। यह भी कहा गया कि सूची में 21 लड़कों के नाम एवं परीक्षा केंद्र के नाम हैं। लोहरदगा पुलिस को गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है साथ ही आगे की कार्रवाई उन्हें करनी है।
JSSC CGL EXAM देने आया युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ के गिद्दी में पुलिस की हिरासत में जीएससी की परीक्षा देने आया युवक फरार हो गया। जिसे 4 घंटे की मशक्कत के बाद उसे गिद्दी के दामोदर नदी के चेक पोस्ट के पास से पुलिस ने पकड़ा। पकड़ा गया युवक चंचल सिंह को रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा। जिसे पेपर लीक के शक में होटल में छापेमारी कर पकड़ा।
उसके बाद भुरकुंडा पुलिस को रामगढ़ पुलिस ने सौंप दिया। भुरकुंडा पुलिस की निगरानी में एसआई अविनाश कुमार युवक को जुबिली कॉलेज में परीक्षा दिलाने के लिए आए थे। जहां से वह पहली पाली की परीक्षा देने के बाद भाग गया। जिसे पटना के एक युवक से प्रश्न पत्र को लेकर बात हुई थी। पुलिस फिलहाल गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।
इधर JSSC CGL EXAM लातेहार और चाईबासा में मिला गलत प्रश्न पत्र
लातेहार और चाईबासा में गलत प्रश्न पत्र मिलने से परीक्षार्थियों को मिला। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पहली पाली में दूसरी पाली का प्रश्न बांट दी गई। यह गड़बड़ी तब हुई, जब परीक्षार्थी ओएमआर शीट में पेपर में भर चुके थे।
राजकीय पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र के बाहर गलत प्रश्न पत्र मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा की। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि गलत प्रश्न पत्र बंटने के कारण परीक्षार्थियों को 10 से 15 मिनट तक परेशानी हुई। मामले की जानकारी वीक्षक एवं केंद्राधीक्षक को दी गई। जो विद्यार्थीयों को किसी तरह की परेशानी न होने का आश्वासन दिया।
Table of Contents
बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1