अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ उच्च न्यायालय के इस फैसले का किया स्वागत

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा प्रोन्नति नियमावली 1993 में सीधी नियुक्ति का कोई जिक्र नहीं

हजारीबाग : दिनांक 25 सितंबर 2024 को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के प्रोन्नति को लेकर आई खबर 1993 नियमावली के तहत प्रोन्नति देने की आदेश का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ,हजारीबाग ने स्वागत किया ।


प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के प्रोन्नति को लेकर बड़ी खबर है। अब इन शिक्षकों को नियमावली 1993 के प्रावधानों के तहत प्रोन्नति दिया जाएगा। झारखंड उच्च न्यायालय ने प्रोन्नति से संबंधित मामले में अंतिम फैसला देते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रमोशन देने के लिए वर्तमान में नियमावली-1993 प्रभावी है। इसलिए इसी नियमावली के प्रावधानों के अनुसार शिक्षकों को प्रोन्नति देने का आदेश दिया। साथ ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रोन्नति को लेकर जारी झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस दीपक रोशन की बैंच द्वारा अंतिम फैसला दिया गया है।

संघ के जिला अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि 1993 नियमावली में प्रारंभिक शिक्षक वर्ग 1-8 में नियुक्त हुए शिक्षक के लिए बना है। इस नियमावली में सीधी नियुक्ति से 2016 में वर्ग 6- 8 के लिये नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए कोई जिक्र नहीं है।
1993 नियमावली ग्रेड 1 में नियुक्त शिक्षकों के लिए बना है जो की ग्रेड 1 में 8 साल की सेवा पूर्ण करने के पश्चात ही रिक्त रहने पर ग्रेड 4 में प्रोन्नति दी जाती है।

ग्रेड 4 में 5 साल की सेवा एवं जिनकी योग्यता स्नातकोत्तर होता है उन्हीं शिक्षक को ग्रेड 7 /प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाती है।
ग्रेड -4 एवं ग्रेड- 7 1993 प्रोन्नति नियमावली के तहत प्रोन्नति का पद है न कि सीधी नियुक्ति की।

कोर्ट ने विभागीय पत्रांक 866 दिनांक 14.11.2023 को निरस्त किया है , ज्ञात हो कि संघ इस पत्र के खिलाफ भी विभाग पर अपनी आपत्ति जता चुकी है । वहीं नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के लिये प्रोन्नत्ति नियमावली प्रक्रियाधीन है।

बैठक में संजय चंद ,राजेश्वर कुमार, राम दुलार राम, जितेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंहा ,रविकिशोर कुमार ,उमेश प्रजापति, चेतलाल राणा, कंचन कुमार ,गोपाल राम, हरिश्चंद्र महतो ,दिलीप यादव, नरेश रजक ,अजय कुमार मेहता, महेंद्र प्रसाद एवं मनोज कुमार उपस्थित थे।

JSSC CGL पेपर लीक मामले में लगातार प्रदर्शन पर JSSC अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,एग्जाम कैंसिल 1 !

बड़ी खबर : Exam postponed : झारखंड में 22 सितम्बर को होने वाली यह परीक्षा स्थगित,आयोग का बड़ा निर्णय 1

newsjhupdate.com

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts