अग्निवीर अब नौकरी के साथ ग्रेजुएशन भी कर सकेंगे,ऑनलाइन होगा नामांकन

भारत सरकार की ओर से लागू अग्निवीर भर्ती योजना के प्रति युवाओं में काफी उत्साह है। जिसमें ज्यादातर ऐसे युवा होते हैं, जो इंटरमीडिएट पास करने के बाद ही भारतीय सेना में बहाल हो जाते हैं। ऐसे में इनकी उच्च शैक्षिक प्रक्रिया बाधित न हो इसे लेकर इंदिरा गांधी लिए राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 5 कोर्स को लॉन्च किए हैं। अग्निवीरों को इग्नू ने विशेष छूट भी दी है। अब अग्निवीर बहुत ही आसानी से नौकरी में ड्यूटी करते हुए ग्रेजुएशन तक की भी पढ़ाई कर सकते हैं। सभी पांचों कोर्स स्किल डेवलपमेंट से संबंधित हैं। जिसमें 3 कोर्स बीए , 1 बीकॉम ,1 बीएससी के लिए हैं।

ये कोर्स कर सकते हैं

बीए के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स अप्लाइड स्किल, बैचलर ऑफ आर्ट अप्लाइड स्किल टूरिज्म मैनेजमेंट व बैचलर ऑफ आर्ट अप्लाइड स्किल माइक्रो स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज कोर्स हैं। वहीं बीएससी के लिए बैचलर ऑफ साइंस अप्लाइड स्किल और बीकॉम के लिए बैचलर ऑफ कॉमर्स अप्लाइड स्किल कोर्स लांच की गई है।

अग्निवीरो के लिए मिलेगा ये खास सुवीधा

अक्सर जिस कॉलेज या संस्थान में छात्र पढ़ते हैं तो उन्हें वहीं आकर परीक्षा देना पड़ता है पर अग्निवीरों के लिए खास सुविधा ये रहेगी कि वे कहीं भी एडमिशन लेते हैं, तो उनकी परीक्षा उनके पोस्टिंग वाले स्थान के नजदीकी केंद्र पर ही परीक्षा दे सकेंगे। जानकारी के लिए इस लिंक- https://ignou-defence.samarth.edu.in/index.phpsite/prgrammes अथवा
http://www.ignou.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।

3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स 120 क्रेडिट का होगा जिसमें 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 60 क्रेडिट रक्षा सेवाओं के जरिए इन-सर्विस स्किल ट्रेनिंग के माध्यम से मिलेगा। छात्रों को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने के लिए सिक्योरटी सर्विस के साथ ही इग्नू से निर्धारित क्रेडिट भी हासिल करना होगा।

बड़ी खबर : आचार संहिता के पहले झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 को, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की नजर

newsjhupdate.com

कैबिनेट के पहले मीटिंग में झारखंड में खाली 2 लाख 87 हजार पदों को भरने का होगा फैसला,युवाओं के लिए सुकूनभरा खबर

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts