JSSC पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तार,एसआईटी की बड़ी कारवाई

JSSC पेपर लीक मामले में दो और आरोपी को गिरफ्तार एसआईटी ने गिरफ्तार की है। बतादें कि झारखंड में 28 जनवरी 2024 को आयोजित परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा लीक का मामला प्रकाश में आया था। फिर छात्रों के बवाल किए जाने के बाद रांची के नामकुम थाने में केस दर्ज हुई थी। जिसके बाद टीम गठित कर 7 संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है औऱ अब भी धड़ पकड़ जारी है।

जानकारी हो कि रविवार को झारखंड पुलिस की एसआईटी ने अभियुक्त आसोपुर निवासी आशुतोष राय को गिरफ्तार करने पटना पहुंची गई थी। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बोरिंग रोड में छापेमारी किया पर सफलता नहीं मिला। उसी क्रम में पुलिस को आशुतोष के उन दो साथियों की जानकारी मिली जो उसे भागने में मदद की थी।

Table of Contents

JSSC

पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिरेन्द्र शर्मा और लोकेश गोंड को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची रवाना हो गई। जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें सुलतानपुर शनिचरा स्थान के बिरेन्द्र शर्मा एवं मनेर के काजी मोहल्ला के लोकेश गोंड हैं।


छापेमारी टीम में राँची नामकुम थाने के दारोगा मनीष कुमार, अनूप कुमार, रातू थाना के दारोगा शशिरंजन अन्य शामिल थे।

newsjhupdate.com

बड़ी खबर : झारखंड के इन लोगों का बिजली बिल माफ,आपका माफ हुआ या नहीं तुरन्त एक क्लिक में करें चेक

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts