सहायक आचार्य में पासिंग मार्क्स शिथिलता पर केस का खबर वायरल

सहायक आचार्य में पासिंग मार्क्स शिथिलता पर केस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राँची : हाल ही में 26001 सहायक आचार्य की बहाली को लेकर चार चरणों में परीक्षा समपन्न हुई है। रिजल्ट के रोक पर सुप्रीम कोर्ट से कल ही बड़ा फैसला आने वाला है। इससे पहले फिर से बहाली प्रक्रिया में एक नई अड़चन की खबर वायरल हो रही है। वायरल खबर में कहा जा रहा है कि सहायक आचार्य में सहायक अध्यापकों के पासिंग मार्क्स शिथिलता के विरुद्घ हाइकोर्ट में याचिका दायर किया गया है। यह याचिका जामताड़ा जिले के नाला थाना अन्तर्गत कपासदंगल निवासी कृष्णा चंद्र हालदार द्वारा की गई है। याचिका में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, जे.एस.एस.सी.-झारखण्ड, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग एवं झारखण्ड राज्य को प्रतिवादी बनाया गया है। जिस पर सुनवाई की तारीख 16 अक्टूबर है। पर मिल रही जानकारी के मुताबिक यह याचिका 2012 नियमावली के तहत नियुक्ति के लिए दायर की गई। न्यूज झारखंड अपडेट दायर याचिका के वायरल खबर की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *