शिक्षकों का आमरण अनशन / हज़ारीबाग : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षा संघ का एक बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता की गई। बैठक में 5 अगस्त 2024 को राज्य स्तर पर होने वाले आमरण अनशन का सभी प्रखंडों से आए हुए शिक्षकों द्वारा एक सुर से समर्थन किया गया। आमरण अनशन को सफल बनाने के लिए सभी 16 प्रखंडों ने अपनी सहमति तन -मन -धन से देने की बात कही।
इन मांगों को लेकर शिक्षकों का है आमरण अनशन
राज्य कमेटी द्वारा तय एजेंडा में MACP, वर्षों से लंबित प्रोन्नति, राज्य के आला अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का विरोध, उत्क्रमित वेतनमान रखा गया है।
बैठक में बड़कागांव प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष चेतलाल राम द्वारा जिला स्तर पर 5 अगस्त से पूर्व क्रमबद्ध कार्यक्रम तैयार करने की बात कही गई। बैठक में यह भी बात आई कि आमरण स्थल पर हवाई चप्पल पहन कर शिक्षक शामिल होकर विरोध प्रदर्शित करें। इसके अलावा MACP पर पर नियमावली बनने तक इस अनशन को जारी रखने का सुझाव भी दिया गया।
झारोटेफ के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा द्वारा यह कहा गया कि शिक्षकों के विभिन्न मांगों में उनका पूर्ण समर्थन है। संजय चंद ने कहा कि प्रोन्नति के मुद्दे पर हाईकोर्ट के अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिका दाखिल कर ग्रेट -7 को प्रोन्नति नियमावली 1993 के तहत लिया जा सकता है।
इस बैठक में पूर्व के संघ के कार्यों की समीक्षा पर संतोष व्यक्त किया गया एवं संघ के सशक्तिकरण पर भी विचार व्यक्त किए गए।
आज की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि संघ की चट्टानी एकता से सरकार संघ द्वारा मांगी गई मांगों को अवश्य पूर्ण करेंगी। राज्य सलाहकार श्री धीरज कुमार ने सभी से एकजुट होकर कार्यक्रम में साथ देने का आग्रह किया।
इस बैठक में अनिल पांडे, महेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार सिन्हा,हरेंद्र कुमार,शशि कुमार,संतोष कुमार,रामकिशुन कुमार,अयोध्या कुमार, सच्चिदानंद , विनोद रंजन, मोहन ,विनय सिंह,विनोद रवि,चेतलाल राम , तपेश्वर नाथ वर्मा , देवकांत शर्मा, गोपाल राम, महेंद्र राणा, मनोज हांसदा,ज्ञानम बुद्ध,शंकर बर्नवाल,उमेश कुमार,संजय सिंह,मणिलाल,मनोज पासवान, महेश्वर प्रसाद, विजय कर्ण, रजाउल हक, मो.अयाज, मनोज उपाध्याय अन्य के साथी उपस्थित थे।
बड़ी खबर : सरकारी शिक्षकों का सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष : झापसा