रांची / रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवन श्वर स्पेशल (वाया-रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार की गई है।
भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 06059/06060 कोयंबतूर-बरौनी-कोयंब तूर साप्ताहिक स्पेशल (वाया-रांची) एवं ट्रेन संख्या 06063/06064 कोयंबतूर-धनबाद-कोयंब तूर साप्ताहिक स्पेशल (वाया-रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार की गई है। ट्रेन संख्या 06059 (12 ट्रिप) 10 से 26 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबतूर से खुलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 06060 (12 ट्रिप) 13 से 29 नंवबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से खुलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (वाया-रांची) 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन धनबाद से खुलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (वाया-रांची) 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से खुलेगी।
बड़ी खबर : JSSC ने महिला पर्यवेक्षिका के लिए शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया, लिंक ओपेन