हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखण्ड में दो नाबालिग बच्चियाँ के अपहरण और बलात्कार का एक मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के खिलाफ विष्णुगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना थानांतर्गत नवादा की है। पीड़िताओं की उम्र 14 और 15 साल बताई गई है। थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक बीते रविवार को दोनों नाबालिग बकरी चरा रही थीं।इसी बीच उसी गांव के अभिषेक कुमार तथा सागर कुमार उन बच्चियों के पास पहुंचे और उन्हें कुछ सुंघाया। जिससे बच्चियां अचेत हो गईं। अचेतावस्था में उनका अपहरण कर लिया गया। बकौल पीड़िता दूसरे दिन जब उन्हें होश आया तो खुद को गिरिडीह जिलान्तर्गत डुमरी में होने की जानकारी मिली।सोमवार दोपहर विष्णुगढ़ के जमुनिया डैम के पास आरोपी उन्हें बाइक से उतारकर फरार हो गए।
घर पहुंचकर नाबालिगों ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।फिर आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। थाना में कांड संख्या 150/24 अंकित कर पोक्सो एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टाटीझरिया थाना में हुआ जन शिकायत कार्यक्रम,शामिल हुए एसडीपीओ
टाटीझरिया : बिष्णुगढ़ अनुमंडल अन्तर्गत बिष्णुगढ़,टाटीझरिया और दारू थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के आपसी समझोता सह सुलहनामा को लेकर संबंधित थाना की जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन टाटीझरिया थाना में बिष्णुगढ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में की गई।जिसमे विष्णुगढ़ थाना से 02, दारू थाना क्षेत्र से 02 और टाटीझरिया थाना क्षेत्र से 09 मामला आया।
सभी मामला में आगामी 22 सितंबर को दोनों पक्षों को बुलाकर मामला को निष्पादन के लिए एक रशीद दिया गया। एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि तीनो इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों को अपना समस्या रखने का जगह मिलता है।
लोगों को अपना समस्या से लोगों को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराने समय मिलता है। तीनों थाना मिलाकर कुल 13 मामला आया है सभी का समझोता 22 सितम्बर होगा। जनशिकायत कार्यक्रम में बिष्णुगढ थाना प्रभारी,सीओ,दारू थाना प्रभारी सफीक खान,सीओ,टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी,सीओ नीलु टुडु समेत थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बड़ी खबर : उत्पाद सिपाही दक्षता परीक्षा अगले आदेश तक के लिए अब स्थगित