झारखंड में 3000 होमगार्ड की होगी बहाली, जिले से मांगी गई सूची

राँची : झारखंड में लंबे समय से होमगार्ड की बहाली नहीं हुई है। जिससे झारखंड के विभिन्न जिलों में लगभग 3000 होमगार्ड के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली होगी। मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद होमगार्ड मुख्यालय सक्रिय होकर कार्य कर रही है। मुख्यालय द्वारा सभी जिलों से जहाँ कम होमगार्ड तैनात है उनसे सूची मांगी गई है।

सूची मिलने के बाद जल्द ही बहाली प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। सबसे पहले रिक्त पड़े सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी होगी। नियमावली के मुताबिक पहले शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद फिर लिखित परीक्षा होगी। इससे पहले रघुवर सरकार में 2017 में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू की गई थी। स्थानीय थाना के लोगों को बहाली में प्राथमिकता मिलेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए बहाली अलग अलग होगी।

होमगार्ड के लिए योग्यता : उम्मीदवार को अलग-अलग पद के लिए योग्यता अलग-अलग है | जिसमे क्लास कक्षा 10वीं पास होना चाहिए ।

अभ्यर्थी के लिए जल्द ही विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jhpolice.gov.in/districts-locations/ के माध्यम या फिर जिलों के साइट पर से सूचना जारी की जा सकती है। | इसके बाद युवा झारखंड होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

बड़ी खबर : आठवीं/दसवीं पास झारखंड के स्थाई निवासी के लिए काम की खबर,रिक्त सीटों के लिए सरकारी ITI में मौका

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts