गरीबों को आवास बनाने के लिए मुफ्त में मिलेगा बालू,सीएम हेमंत की सदन में घोषणा

अनुपूरक बजट के दौरान भाजपा विधायक अनंत ओझा के कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए भानु प्रताप शाही ने बालू के मसले पर सरकार को घेरा। भानु प्रताप शाही ने कहा कि हाईवा वाले यहां से बालू लेकर जाते हैं पर गरीब जब अपने घर के लिए ट्रैक्टर से बालू मंगवाते हैं तो बालू ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर लेती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की वजह से झारखंड में बालू सोना बन गया है। जब भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनती है तो झारखंड से ही बालू गायब हो जाता है। झारखंड में बालू को लेकर हमेशा से ही राजनीति होती रही है।
जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद कहा कि झारखंड के वैसे गरीब जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें सरकार आवास निर्माण के लिए मुफ्त में बालू मुहैया कराएगी। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार यह मसला उठता है। पीएम आवास,अबुआ आवास या व्यक्तिगत रूप से घर बनाने के लिए बालू की जरूरत होता है। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। इसलिए झारखंड सरकार ने टैक्स के दायरे से बाहर आने वाले गरीबों को मुफ्त में बालू मुहैया कराने का फैसला लिया है।

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts