कौशल उन्नयन योजना “अंतर्गत 50 दिवसीय “बेल मेटल डोकरा “ प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी

  • कौशल उन्नयन योजना : आज दिनांक 9.09.24 को हज़ारीबाग़ जिला के कटकमसांडी प्रखण्ड के जलमा गांव में “ कौशल उन्नयन योजना “ अंतर्गत 50 दिवसीय “ बेल मेटल डोकरा “ प्रशिक्षण की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी I

प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा कराई जा रही हैI कौशल उन्नयन योजना प्रशिक्षण,जन जागरण केंद्र के द्वार करायी जा रही है। प्रशिक्षण में 20 प्रशिक्षु को 50 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को डोकरा आर्ट में कुशल उद्यमी बनाना जिससे वो आत्मनिर्भर बन सके।

इस प्रशिक्षण में ₹300 प्रति प्रशिक्षु स्टाइपेंड दिया जाएगा I यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर किशोर मल्हार द्वारा दिया जाएगा I इस अवसर पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक ,जिला हज़ारीबाग श्रीश त्रिपाठी द्वार कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत बेल मेटल डोकारा प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी गयी I मौके पर जन जागरण केंद्र के निर्देशक श्री अजय कुमार सिंह ने बताया प्रशिक्षण 09-09-24 से 03-11- 24 तक दिया जाएगा I प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभगी को प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति दी जाएगी I उनके द्वारा बताया गया कि तैयार समग्री के बेचने की व्यवस्था की जाएगी I प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सभी प्रतिभगी ने आपस में एक दूसरे को परिचय दिया I मास्टर ट्रेनर के द्वार डोकरा आर्ट में बनायी जाने वाली एव उनके कार्यों की जानकारी दी गई I मौके पर कटकमा सानडी प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक अशफाक अहमद ,सहायक प्रशिक्षक प्रदीप मल्हार एव सरफराज व अन्य उपस्थित थे I

बड़ी खबर : आठवीं/दसवीं पास झारखंड के स्थाई निवासी के लिए काम की खबर,रिक्त सीटों के लिए सरकारी ITI में मौका

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts