झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उत्पाद सिपाही दक्षता परीक्षा को स्थगित करने के संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी की है। जिसमें कहा गया है तीन, चार और पांच – सितंबर को होने वाली दक्षता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के द्वारा दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया में सुधार के बिंदु पर समीक्षा करने के बाद ही अयोग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया को अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी थी। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है।
बड़ी खबर : JSSC ने महिला पर्यवेक्षिका के लिए शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया, लिंक ओपेन