आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय समक्ष दिया धरना

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सबला योजना की राशि का भुगतान व लंबित मांगो को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र

हज़ारीबाग:झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी महासंघ हज़ारीबाग के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

वहीं संघ की ओर से उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।मांग में सबला योजनांतर्गत लंबित राशि का भुगतान,स्थायीकरण, स्थायीकरण किये जाने तक सविंदकर्मी का दर्जा देने, ईपीएफ कटौती,महिला पर्यवेक्षिका में 50 प्रतिशत आरक्षण,बाजार दर पर पूरक पोषाहार की राशि का अग्रिम भुगतान,न्यायलय के आदेश पर ग्रेच्यूटी का लाभ देने की मांग शामिल है।

यदि राज्य सरकार उक्त मांगो पर विचार नही करती है तो ज़िले के तमाम आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।मौके पर जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी,ज़िला मंत्री लीना सिन्हा, प्रदेश महामंत्री कुसुम कुमारी समेत ज़िले के दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थे।

बड़ी खबर : JSSC : उत्पाद सिपाही के एडमिट कार्ड के लिए लिंक जारी

news jharkhand:
Related Post
Recent Posts